मझौली(ईन्यूज एमपी)- पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद मझौली का सामूहिक दशहरा उत्सव समारोह कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। जिसके संबंध में उत्सव तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद कार्यालय के प्रज्ञा भवन में उपखंड अधिकारी एके सिंह के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई। जहां जिम्मेदार विभागों के विभाग प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक, अधिवक्ता ,पत्रकारगण एवं आम नागरिक व दुर्गा आयोजन समितियों के सदस्य ,पदाधिकारी शामिल रहे। उपखंड अधिकारी द्वारा आयोजन की तैयारी संबंधी सभी पहलुओं पर सभी से राय मशविरा किया गया और भिन्न-भिन्न जिम्मेवारी भिन्न-भिन्न विभाग प्रमुखों को सौंपी गई है। बाईपास सड़क का खस्ताहाल बन सकता है मुसीबत:-- बताते चलें कि इस आयोजन में सबसे गंभीर विषय मूर्तियों को लाने व ले जाने में होने वाली है।क्योंकि विगत वर्ष सभी मूर्तियों को साज-सज्जा के साथ वाहनों में बाईपास के रास्ते कॉलेज खेल मैदान में ले जाया जाता था।लेकिन इस बार बाईपास सड़क का खस्ता हाल है। जहां वाहन से मूर्ति ले जाना संभव ही नहीं है।क्योंकि वहां काफी बड़े-बड़े गड्ढे हैं।और अगर मेन बाजार से मूर्तियां वाले वाहन आवागमन करेंगे तो त्योहारी मौसम में बाजार में भीड़ की वजह से भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिसके लिए बैठक में ध्यानाकर्षण कराया गया। जहां उपखंड अधिकारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को मौके पर ही बाईपास सड़क का वैकल्पिक मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।लेकिन उनके द्वारा इसे कितना गंभीरता से लिया जाएगा। यह भी बड़ा सवाल है। क्योंकि अपने पद स्थापना के बाद से आज ही सार्वजनिक तौर पर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग लोगों के बीच रूबरू हुई हैं।वैसे इनके द्वारा रीवा से अपने विभागीय कार्य का संचालन किए जाने की चर्चा अक्सर सुर्खियों में रही है।जिसका नतीजा है कि बाईपास सड़क को मई 2019 से लोक निर्माण विभाग के जिम्मेवारी में दिया गया है।और गर्मी के दो मांह समय होने के बावजूद उसमें मरम्मत नहीं कराया गया। जिस कारण बरसात में लोगों को और वाहन चालकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।जिससे विभाग प्रमुख की लापरवाही साबित होती है। आज से निर्णायक मंडल करेगा झांकियों का निरीक्षण :-दशहरा उत्सव के दिन झांकियों को प्रदर्शन और साज-सज्जा के आधार पर पुरस्कृत करने की परंपरा है।जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाता है।झांकियों को चयन करने के लिए कमेटी गठित की गई है। जो आज के बैठक में तय हुई है। और यह भी निर्धारित किया गया है कि आज से ही झांकियों का मूल्यांकन किया जाए। उसके आधार पर दशहरा उत्सव के दिन उन झांकियों की नंबरिंग की जाए और जिससे प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी का निर्धारण हो सके। जिसके लिए निर्णायक कमेटी के सदस्य नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थापित दुर्गा पंडालों में जाकर आकलन करेंगे। बैठक में रूबी सिंह अध्यक्ष नगर परिषद, पीआर कुम्हारे अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राघवेंद्र द्विवेदी नगर निरीक्षक, अजय सिंह सहायक उपनिरीक्षक ,स्तुति गौतम अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, ललिता मिश्रा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास,लालजी सिंह प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, डॉ राकेश तिवारी खंड चिकित्सा अधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मझौली ,महेंद्र सिंह गौतम वरिष्ठ अधिवक्ता, ललित श्रीवास्तव ,अजय तोमर पार्षद, मनीलाल कुशवाहा पार्षद, रामजी तिवारी सहित गणमान्य नागरिक एवं दुर्गा आयोजन समिति के सदस्य, पदाधिकारी शामिल रहे।