सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले को इन दिनों डिप्टी कलेक्टरों के लाले पडे़ हैं , एक समय था जब वह लूप लाइन में काम करते रहें हैं लेकिन आज वही एडिस्नल "SDM " के प्रभार की जुगत में दौड़ रहे हैं । इन दिनो एक बार फिर से डिप्टी कलेक्टरो कि किल्लत है,कारण जिनका यहां से ट्रांसफर हुआ उन्हे भारमुक्त कर दिया गया पर जिनका ट्रांसफर यहां के लिए हुआ वो आये ही नही,जिसके बाद बचे हुए डिप्टी कलेक्टरो से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को चलाने का प्रयास किया जा रहा है। बतादे कि कुछ समय पहले तक भी जिले मे कुछ इसी तरह के हाल थे,अधिकारियों कि कमी से कलेक्ट्रेट जूझ रहा था लेकिन बीच मे डिप्टी कलेक्टरो की ऐसी भरमार आई कि उनके बैठने कि व्यवस्था करना ही भारी पड़ रहा था और उनके लिए काम ही नही था लेकिन वर्तमान मे फिर अधिकारीयो कि ऐसी किल्लत हुई कि फिर से काम के लिए अधिकारियों का टोंटा हो गया और बचे हुए अधिकारियों के मन मे भी पद की लोलुपता ऐसी जगी की वर्तमान पद के साथ साथ रिक्त पदो के लिए भी बकुले सा ध्यान और कौए कि चतुराई अपनाते हुए दिख रहे है,बहरहाल अभी काम चलाऊ सरकार चल रही है देखना होगा की सही सरकार कब तक मे चलती है...?