सीधी(ईन्यूज एमपी)- 2 अक्टूबर से प्रदेश मे शुरू शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का असर जिले मे भी देखने को मिल रहा है,यहां प्रत्येक दिन दो वार्डो मे शिविर आयोजित कर वार्डवासियों से उनकी समस्याएं सुनी जा रही है। जहां पर नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों द्वारा भी शिविर मे समस्याओं की सुनवाई कर निदान के उपाय किए जा रहे है। शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज वार्ड क्र.2 मे आयोजित शिविर मे वार्डवासियों द्वारा साफ सफाई, पानी,बिजली व खाद्यान्न समस्या के लिए आवेदन दिए गए वार्ड मे जगह जगह गंदगी है,नालिया जाम पड़ी है,स्ट्रीट लाइटे बंद पडी़ है इन तमाम समस्याओ से लोगो ने अधिकारियों को अवगत कराया है। उक्त शिविर मे अपर आयुक्त पी एन पाण्डेय द्वारा पहुंच कर शिविर का जायजा लिया गया साथ ही शिविर मे उपस्थित कर्मचारियों को भी उचित दिशा निर्देश लिए गए, अपर आयुक्त द्वारा शिविर मे पहुंचे लोगो को बताया गया की सिर्फ नगरपालिका से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण नही किया जाएगा बल्कि हर तरह की समस्याओं के आवेदन लेकर उन्हे उक्त विभाग तक पहुचाया जाएगा। नपा द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम सभी 24 वार्डो मे 12 दिनो के बीच चलेगा जिसमे एक दिन मे दो अलग अलग दल दो वार्डो मे जायेगे और घर घर जाकर लोगो की समस्याओं का निराकरण करेगे,व उन्हे जागरूक करेगे। कार्यक्रम मे नपा सीएमओ अमर सिंह, वर्तमान पार्षद के के तिवारी समाज सेवी मनोज तिवारी, विनोद मिश्रा,काग्रेंस प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू सहित सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे।