सीधी ( ईन्यूज एमपी ) शिक्षा जगत के क्षेत्र में बात की जाये तो सीमित संसाधनों में सुमार अपना अलग अलख जगाने वाली ग्रामीण क्षेत्र की एक ऐसी संस्था जो साफ सफाई के मामले में वेहतर कार्य कर रही है । जी हां हम बात कर रहे हैं बढौरा में संचालित साक्षी हायर सेकंडरी स्कूल परिसर की जंहा महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लेकर प्लास्टिक एकत्रित कर प्लास्टिक का उपयोग नही करने की शपथ ली गई । उल्लेखनीय है कि इस दिशा में पूर्व से अपनी एक अलग पहचान बना चुकी साक्षी बीएड कालेज बढौरा आज एक बार फिर छात्रों को बताया कि प्लास्टिक उत्पाद में बहुत ज्यादा खतरनाक रसायन होती हैं जिसका बुरा प्रभाव इंसान और पर्यावरण के स्वास्थ्य पर पड़ता है। यही नहीं इस प्लास्टिक के कचरे की सफाई पर होने वाला खर्च भी बहुत आता है। वो इसलिए कि आप जिस पन्नी में सब्जी खरीद कर लाते हैं वह आसानी से फट तो जाती है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं होती। जब इस प्लास्टिक को जमीन के अंदर दबाकर नष्ट करने की कोशिश की जाती है तो यह नष्ट होने की बजाय छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाता है और विषैला रसायन पैदा कर भूमि की उर्वरक क्षमता को नुकसान पहुँचाता है। मिट्टी में घुलमिल चुका यह विषैला रसायन जैसे ही खाद्य पदार्थों और पानी में पहुँचता तो उससे मानव के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। आपने कई जगह पढ़ा होगा, देखा-सुना होगा कि कैंसर जैसी बीमारी फैलती जा रही है। आपको आश्चर्य तब होता होगा जब आप देखते होंगे कि बहुत सफाई से रहने वाले और कोई गलत आदत नहीं पालने वाले व्यक्ति कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। मन में सवाल आता होगा कि वह तंबाकू या गुटखा तो खाता नहीं था फिर ऐसा क्यों हो गया। तो इसका जवाब है वह विष जो हमारी धरती, हमारे पानी, हमारे खाद्य उत्पादों में धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। इस क्षेत्र के समाजसेवी देवेन्द्र मिश्र की अगुआई में ग्रामीण जनों के अलावा इस साक्षी हायर सेकंडरी स्कूल के संचालक संजय मिश्रा, नीरज मिश्रा सतीश शुक्ला संगीता केवट भारती सिंह सीमा पाण्डेय पिंकी तिवारी अजय वर्मा अरविंद पांडेय महेंद्र कुशवाहा एवं छात्र- छात्राओं ने गांधी जी के आदर्शों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल पर कृत संकल्पित हैं ।