सीधी(ईन्यूज एमपी)-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज जिला चिकित्सालय सीधी मे रक्तदान किया है,उनके साथ कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने भी रक्तदान किया है। गांधी जयंती पर आज जिले मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लेने के लिए सीधी पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने समाज सेवा की मिशाल पेश करते हुए खुद रक्तदान कर लोगो को इसके लिए प्रेरित किया है। बतादे कि जिला प्रशासन द्वारा 2 अक्टूबर को पूर्व से ही रक्तदान शिविर के आयोजन की घोषणा की थी,और आज गांधी जयंती मे आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेने पहुंचे पंचायत मंत्री ने शिविर को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक मे पहुंच कर रक्त दान किया और सभी युवाओं को रक्त दान करने का संदेश दिया पंचायत मंत्री ने कहां कि आज गांधी जी की 150वी जयंती है और हम सभी को उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और रक्त दान समाज सेवा का एक अच्छा उदाहरण है। ज्ञात हो कि रक्त दान शिविर के आयोजक कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने भी जिला चिकित्सालय मे रक्तदान किया और कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए कई बार हमारा रक्त किसी का जीवन बचा सकता है।