पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):--मझौली जनपद के ग्राम ताला में कैलाश वृद्ध आश्रम में जिला जज नरेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में भव्यता के साथ सम्मान समारोह जिले के अन्य न्यायाधीश महोदयानों की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर ग्राम ताला स्थित वृद्ध आश्रम में जिले के जिला जज के साथ-साथ तमाम न्यायालयों के न्यायाधीश महोदयानों के द्वारा आश्रम में रह रहे बृद्धजनों का सम्मान किया गया।वही वृद्धों को उपहार स्वरूप फल- पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में जहां समाज में वृद्धजनों की हो रही उपेक्षा पर गहरी चिंता जाहिर की वहीं जागरूकता के माध्यम से बृद्धजनों का सम्मान हो और उन्हें सुरक्षा मिले।ऐसा वातावरण निर्मित हो जिससे वृद्ध आश्रमों की आवश्यकता ही समाज में न पड़े। ऐसा वातावरण समाज में निर्मित हो जिस पर जोर देते हुए कहा कि माता -पिता और घर परिवार के बृद्ध तो ईश्वर के स्वरूप ही हैं।इसलिए उनका सम्मान ही सच्ची मानवता और पूजा है।वही व्यवहार न्यायालय मझौली के न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय मुनेंद्र सिंह वर्मा द्वारा विधिक जानकारी देते हुए कहा गया कि वृद्धजनों को उनके बारिशों और उनके संपत्ति के हकदार को कानूनी तौर पर सेवा सुरक्षा करने के लिए कानून बना है।जिसके लिए वह बाध्य हैं। लेकिन समाज में ऐसी स्थिति न पैदा हो और वृद्ध जनों को सेवा व सुरक्षा मिलती रहे।इस पर जोर दिया गया। इस अवसर पर एसके जैन प्रधान न्यायाधीश, अजय कांत पांडे अतिरिक्त जिला व्यवहार न्यायाधीश, मिनी गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट, सविता वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट,योगराज उपाध्याय अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश मंचासीन रहे। गरिमामय समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह गौतम, अधिवक्ता संघ मझौली के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी, विधि अधिवक्ता उमेंद्र तिवारी द्वारा भी संबोधित किया गया। उपस्थित अतिथियों में प्रदीप सिंह पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मझौली ,प्रदीप कुमार दीक्षित अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, द्वारिका प्रसाद बैस एडवोकेट, राघवेंद्र द्विवेदी नगर निरीक्षक, विजय कुमार श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बाबूलाल बैस (मुखिया ) दिलीप कुमार दीक्षित,अमित तिवारी पूर्व सरपंच ताला, गोमती प्रसाद साकेत सरपंच ताला,हरिहर विश्वकर्मा सचिव ताला,अशोक कुमार बैस,राम सजीवन तिवारी, कु प्राकृति तिवारी,अंकित बैस, मनीष तिवारी,मीनाक्षी तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। समारोह में अतिथियों का स्वागत गीत जागृत महिला मंडल के द्वारा संगीेतमय तर्ज पर किया गया।वहीं अतिथियों का सत्कार जहां वृद्धा आश्रम समिति के उपाध्यक्ष राम सिया बस के द्वारा किया गया वहीं समारोह में पधारे अतिथियों का आभार वृद्ध आश्रम के संचालक शिवामणि तिवारी के द्वारा किया गया।