enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रामपुर नैकिन मे आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर.....

रामपुर नैकिन मे आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-विधिक सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे जनपद पंचायत भवन रामपुर नैकिन मे ग्रामीणजन को विधिक रूप से साक्षर करने के उद्वेश्य से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया।
कार्यक्र्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश आर.पी. कतरौलिया के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी, समाज के कमजोर वर्गों को यह सुनिश्चित करने के लिये कि आर्थिक या अन्य निर्योग्यता के कारण कोठ नागरिक व्यक्ति न्याय प्राप्त कर पाने के अवसर से वंचित न रह जाये निःशुल्क और संक्षम विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु दृहसंकल्पित है। श्री कतरौलिया ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा किये जाने वाले कार्य जैसे न्यायालय के समक्ष किसी मामले अथवा अन्य विधिक कार्यवाहियों को चलाने मे एवं लोगांे को उनके समस्याओं को सुलझाने हेतु सलाह अथवा मशवरा दिये जाने के रूप मे मुफत निःशुल्क कानूनी सलाह दिया जाता है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार कोल मध्यस्थता की जानकारी देते हुये बताया कि मध्यस्थ मीडिएटर कौन होता है, प्रशिक्षित न्यायाधीश, प्रशिक्षित अधिवक्ता, प्रशिक्षित सामाजिक कार्यकर्ता श्री कोल ने बताया कि विवाद का अविलंब एवं शीघ्र समापन,समय तथा आर्थिक खर्चो की शिकायत ,जटिल न्यायालयीन प्रक्रिया से राहत , अत्यधिक सरल एवं सुविधाजनक प्रक्रिया ,विवाद का हमेशा के लिये प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान होता है, समाधान के पक्षो के सहमति को महत्व दिया जावे, अनौपचारिक निजी तथा पूर्णतः गोपनीय प्रक्रिया अपनाई जाती है, समाजिक सदभाग बनाने के सहायक होता है, मध्यस्थ द्वारा निराकृत मामले मे बादी कोर्ट फीस अधिनियम के अन्तर्गत सम्पूर्ण शुल्क प्राप्त करने का हकदार होता है।
न्यायिक मजिस्टेट शैलेन्द्र रैकवार ने लोक अदालत योजना के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि नागरिको को शीघ्र सस्ता एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर विवादो के निराकरण के लिये उच्च न्यायालय जिला एवं तहसील स्तर के न्यायालयो मे लोक आदलतो का आयोजन किया जाता है। शिविर मे रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त सरपंच एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment