enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आज दोपहर सीधी पहुंचेंगे प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल, कल करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण

आज दोपहर सीधी पहुंचेंगे प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल, कल करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री एवं सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल आज 1 मई 2025 को दोपहर में दो दिवसीय प्रवास पर सीधी पहुंचेंगे। आज वे जनता से सीधा संवाद करेंगे और प्रशासनिक बैठकों में भाग लेंगे, जबकि कल 2 मई को जिले में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया जाएगा।

आज 1 मई का कार्यक्रम:
दोपहर 3 बजे: सर्किट हाउस, सीधी में आमजन और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
सायं 4 बजे: जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक
सायं 6:30 बजे: रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल होंगे
रात्रि 7:30 बजे: परसीली के लिए प्रस्थान, रात्रि विश्राम

कल 2 मई का कार्यक्रम:
सुबह 8 बजे: जलगंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम, परसीली नाला विद्यालय के पास
11 बजे: मड़वास में कार्यक्रम
1:30 बजे: सेमरिया में नवीन थाने का शुभारंभ
2:30 बजे: कपूरी में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सीएचओ आवास का लोकार्पण, पीएचसी कमर्जी में 6-बेड अस्पताल का उद्घाटन
3:30 बजे: सीधी लौटकर सर्किट हाउस में विश्राम
5:30 बजे: परसीली के लिए पुनः प्रस्थान, रात्रि विश्राम

3 मई को सुबह 8 बजे मंत्री श्री जायसवाल परसीली से बिजूरी (जिला अनूपपुर) के लिए रवाना होंगे।

Share:

Leave a Comment