enewsmp.com
Home सीधी दर्पण घडियालों के संरक्षण के प्रति सरकार हुई गंभीर,परसिली में हुई पुलिस व रिजर्व फॉरेस्ट की संयुक्त बैठक........

घडियालों के संरक्षण के प्रति सरकार हुई गंभीर,परसिली में हुई पुलिस व रिजर्व फॉरेस्ट की संयुक्त बैठक........

मझौली(ईन्यूज एमपी)--जिले के सोन व बनास नदी की सीमा को सोन -घड़ियाल के लिए आरक्षित की गई है।जहाँ अभ्यारण क्षेत्र में घड़ियालों को संरक्षित एवं संबर्धित करने के लिए दिल्ली ग्रीन ट्रिब्यूनल से मिले आदेश के तहत रीवा व शहडोल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक एवं रीवा-शहडोल के साथ सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक के साथ ही सोन घड़ियाल रिजर्व फॉरेस्ट के क्षेत्र संचालक एवं संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की संयुक्त बैठक पर्यटक स्थल परिसिली रेस्ट हाउस में आयोजित कर रणनीति तैयार की गई ।
उक्त क्षेत्र में रेत उत्खनन के मामले में गंभीरता से पाबंदी लगाने जैसे मामले प्रमुख रहे। जिसमें चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए विशेष रणनीति तैयार की गई। जिसके तहत रेत उत्खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग सके और घड़ियालों की सुरक्षा और संख्या बढ़ाने जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
रेत माफियाओं पर कस सकता है शिकंजा :--जिस तरह पुलिस विभाग के आला अधिकारी एवं रिजर्व वन परिक्षेत्र क्षेत्र के आला अधिकारियों की संयुक्त बैठक में रणनीति तैयार की गई है और आला अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है।अगर उसका पालन होता है तो यह कहना गलत न होगा कि लंबे समय से रेत का काला कारोबार कर रहे रेत माफियाओं का कारोबार मंदा या बंद होते देर नहीं लगेगा। और घड़ियालों का संरक्षण और संवर्धन उसी उद्देश्य के अनुसार उच्च स्तर पर हो सकता है।
बैठक में शामिल अधिकारियों में चंचल शेखर पुलिस महानिरीक्षक रीवा, एसपी सिंह पुलिस महानिरीक्षक शहडोल, अविनाश शर्मा उपपुलिस महानिरीक्षक रीवा,आबिद खान एस पी रीवा,आर एस बेलवंशी एसपी सीधी, एके मिश्रा फील्ड डायरेक्टर संजय टाइगर रिजर्व ,पी एस उइके उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल ,अभिजीत रंजन एसपी सिंगरौली, अनिल सिंह एसपी शहडोल ,पी एल प्रजापति अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी,वीरभद्र सिंह परि क्षेत्रअधिकारी दुबरी ,राघवेंद्र द्विवेदी नगर निरीक्षक थाना मझौली, विजय सिंह टीआई बाणसागर सहित सीमावर्ती जिलों के पुलिस व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इनका कहना
राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिव्यूनल नई दिल्ली के आदेश के पालन में यह बैठक हुई है। जिसमें प्रमुख रुप से घड़ियालों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर चर्चा की गई और रेत उत्खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगे सके ताकि घड़ियालों की संख्या बढ़े।इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
चंचल शेखर
पुलिस महानिरीक्षक रीवा
सोन घड़ियाल के लिए आरक्षित सीमा में किसी तरह रेत उत्खनन ना हो ताकि घड़ियालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो और उनका संरक्षण हो सके।इसके लिए बैठक की गई है। और दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
एके मिश्रा क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी

Share:

Leave a Comment