enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बारहमासी सड़कों से जुड़ेगे सभी गाँव -कमलेश्वर पटेल

बारहमासी सड़कों से जुड़ेगे सभी गाँव -कमलेश्वर पटेल

पंचायत मंत्री श्री पटेल ने 7 करोड़ 14 लाख रुपये की बीटी रोडों का किया शिलान्यास

सीधी(ईन्यूज एमपी)-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में 7 करोड़ 14 लाख रुपये लागत की 7 बीटी रोडों का शिलान्यास किया। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश की समस्त ग्रामों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जायेगा। प्रथम चरण में सीधी और छिन्दवाड़ा जिले को शामिल किया गया है। इसे आगे अन्य जिलों में भी लागू किया जायेगा। इन सड़कों के निर्माण से लोगों को आवागमन में होने वाली समस्या से निजात मिलेगी तथा ग्रामों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने आगामी 6 माह में गुणवत्तापूर्ण रोडों ने निर्माण के निर्देश दिये हैं।
आज ग्राम पंचायत देवरी में 92.40 लाख रुपये लागत से देवरी तालाब से झरिया पहुँच मार्ग तथा 96.60 लाख रुपये लागत से कुनझुन कला से परवा पहुँच मार्ग बी.टी. रोड निर्माण का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत चंदवाही में 168 लाख रुपये लागत से एन एच 75 से चंदवाही पहुँच मार्ग, 126 लाख रुपये लागत से पीएमजीएसवाई मनवारी से मटपुरिया पहुँच मार्ग, 105 लाख रुपये लागत से बहरी से पताई पहुँच मार्ग, 84 लाख रुपये लागत से बहरी हनुमना पतखनिया रोड से बैरिहा पैपखार तथा 42 लाख रुपये लागत से मनवारी से मुड़वानी पहुँच मार्ग बी.टी. रोड निर्माण का शिलान्यास किया गया।
‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम से नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याओं का होगा निराकरण
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं से मुक्त करने के लिये मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ योजना प्रारम्भ की गयी। इस योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन कर लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। आमजनों को अब अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिये तहसील एवं जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार के मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्येक माह में जिले में 2 शिविर आयोजित किये जायेंगे जिसमें शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा। इससे शासकीय योजनाओं की बेहतर निगरानी हो सकेगी, भ्रष्टाचार पर पूर्णरुपेण अंकुश लगेगा तथा आमजनों को राहत मिलेगी। पंचायत मंत्री ने 17 अगस्त को ग्राम पंचायत देवरी में ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ अंतर्गत शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह सरकार गरीब हितैषी और किसान हितैषी है। सरकार अपने सभी वचनों को योजनाओं के माध्यम से पूरी कर रही है। सरकार ने किसानों के 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने की कार्यवाही की है, जो किसान वंचित रह गये हैं उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री कन्या विवाहध्निकाह योजना अंतर्गत सहायता राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है, जिसमें से 48 हजार रुपये सीधे कन्या के खाते में प्रदाय किया जाता है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को बढ़ाकर 6 सौ रुपये प्रति माह कर दिया गया है। तेन्दुपत्ता के लाभांश को बढ़ाकर 25 सौ रुपये कर दिया गया है। किसानों के बिजली के बिल को आधा कर दिया गया है, इसके साथ की गरीब लोगों के लिये एक सौ यूनिट का बिल मात्र एक सौ रुपये किया गया है। पंचायत मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सभी मजड़ो टोलों का विद्युतीकरण करने के निर्देश दिये हैं।
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने उपस्थिति जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आमजनों की समस्याओं का निराकरण कर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हें राहत प्रदान करने का कार्य करें।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल श्रीमान सिंह, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. खरे, उपखण्ड अधिकारी सिहावल आर. के. सिन्हा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक तिवारी सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment