enewsmp.com
Home सीधी दर्पण क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मझौली पहुची रैली, धरने के बाद सौंपा ज्ञापन....

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मझौली पहुची रैली, धरने के बाद सौंपा ज्ञापन....

पथरौला/सीधी(ईन्यूज यमपी):--टोंको-रोको -ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से 1 जुलाई को उपखंड अधिकारी मझौली के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा सर्वप्रथम मझौली बाजार से रैली व नारेबाजी के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे।जहां पूरी रैली धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गई। और सभा का दौर शुरू हो गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा ज्ञापन पत्र के संबंध में और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जहां ज्ञापन पत्र के बिंदुओं को विधि संगत बताते हुए क्रियान्वयन में हीला -हवाली पर जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाई।वहीं एकता परिषद की जिला संयोजक सरोज सिंह द्वारा गाया गया कि वनाधिकार के तहत वन भूमि एवं शासकीय भूमि में पीढ़ियों से आवाद लोगों को पट्टा दिया जाना चाहिए। यह कानून में प्रावधान है। लेकिन क्रियान्वयन नहीं हो रहा है।जिस कारण धरना प्रदर्शन करने पड़ते हैं। वही कामरेड बलराज सिंह ने कहा कि ज्ञापन पत्र में की गई मांग प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में है।फिर भी क्रियान्वयन किए जाने में हीला-हवाली की जाती है। इसलिए इस तरह आंदोलन आयोजित करने पड़ते हैं।वहीं प्रशासन को आगाह भी किया कराया गया कि अब इस तरह टालमटोल नहीं चलेगा। वहीं टोंको-रोको- ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी द्वारा प्रशासन को आगाह करते हुए कहा गया कि उन्हीं बिंदुओं को लेकर बार-बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन करना पड़ता है।जबकि सारी मांगे विधि संमत हैं। फिर भी प्रशासन क्रियान्वयन करने में हीला हवाली करता है जो अब नहीं चलेगी। कानून जनता के लिए बना है और जरूरत पड़ेगी तो यही जनता जिम्मेदारों से कानून का पालन भी करा लेगी। जनहित के मुद्दों को निराकरण करना पड़ेगा।वही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव कामरेड रामनारायण कुररिया द्वारा कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन कहती है कि कोई भी उद्योगपति उद्योग लगाने के लिए भूमि अधिग्रहित करता है। और 5 साल के अंदर अधिग्रहित भूमि में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो वह जमीन स्वमेव किसान की हो जाती है।इसका पालन किया जाना चाहिए। वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड सुंदर सिंह बघेल ने कहा कि यह आंशिक धरना प्रदर्शन है। अगर प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेता है तो इसके लिए फिर से लड़ाई लड़ी जाएगी और जहां लड़े हैं वहां जीत भी हासिल हुई है। इसलिए यहां भी जीत हासिल होगी। ज्ञापन पत्र के संबंध में तहसीलदार मझौली द्वारा कहा गया कि ज्ञापन पत्र में उल्लेखित बिंदुओं के संबंध में प्रतिवेदन के साथ मूल ज्ञापन पत्र कलेक्टर को भेज दिया जाएगा और राजस्व संबंधी जो भी विंदु है उन पर क्रियान्वयन की कार्यवाही की जाएगी। सभा का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार तिवारी के द्वारा किया गया।प्रदर्शनकारी साथियों में प्रमुख रूप से शिवकुमार सिह भुमका, सूर्यभान सिंह, कुसुम कली सरपंच सेंधवा, कामरेड बलजीत सिंह, कामरेड सुग्रीव केवट,किशान सभा, रामा कोल धनौर, कामरेड गेंदलाल सिंह तिलवारी,का बंशू बैगा कुंदौर, हरपाल सिंह छिहउला, कामरेड शिवराज सिंह बरहाई,का जयवीर सिंह, कामरेड विजय सिंह भुमका, कामरेड दलवीर तिलवारी, कामरेड केश कली सिंह महिला समिति ,प्रेमलाल साहू,रंगदेव सिंह सहित काफी तादाद में लोग शामिल रहे।

Share:

Leave a Comment