enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर की वीडियो निगरानी टीम गठित, चंप्पे चंप्पे पर रहेगी नजर....

कलेक्टर की वीडियो निगरानी टीम गठित, चंप्पे चंप्पे पर रहेगी नजर....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने आदेश जारी कर विधानसभा क्षेत्रवार वीडियो निगरानी रखने के लिए वीडियो निगरानी टीम गठित की है। उक्त वीडियो निगरानी टीम सहायक व्यय प्रेक्षक की निगरानी में तथा उनके मार्गदर्शन अनुसार कार्य करेंगें। वे निर्वाचन क्षेत्रों की सार्वजनिक रैली, आमसभा, संवेदनशील घटनाओं आदि की वीडियोग्राफी सर्तकता से संपन्न करायेंगे एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा परिभाषित मापदण्ड अनुसार कार्यवाही करेंगें।
विधानसभा क्षेत्र 076-चुरहट में राजस्व निरीक्षक रा.नि.म. धुम्मा अनादि प्रसाद पाण्डेय, बघवार धर्मराज साकेत, हनुमानगढ़ जगजीवन सिंह एवं नगर परिषद चुरहट विजय बहादुर सिंह होंगें।
विधानसभा क्षेत्र 077-सीधी में राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि सीधी सुनील कुमार द्विवेदी, नजूल मनोज कुमार पाण्डेय, सीधी गिर्द प्रथम महेश प्रसाद शुक्ला एवं सेमरिया रामलाल विश्वकर्मा होंगें।
विधानसभा क्षेत्र 078-सिहावल में राजस्व निरीक्षक सिहावल सूर्यभान कोल, पहाड़ी कृष्ण कुमार पटेल, देवगवां बीरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी एवं रा.नि.म. कुबरी चन्द्रशेखर प्रसाद द्विवेदी होगें।
विधानसभा क्षेत्र 082-धौहनी में सशक्त नायब तहसीलदार पोंडी मणिराज सिंह, राजस्व निरीक्षक जोवा दिलीप कुमार साकेत, मडवास प्रताप सिंह एवं कुसमी लाल जी सिंह होगें।

Share:

Leave a Comment