enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर....

सीधी:मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज से प्रचार प्रसार थम गया है |जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र चुरहट,सीधी,सिहावल व धौहनी में एक हजार दो सौ चार मतदान केन्द्रों में आठ लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे |

मतदान को लेकर जिले न सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं,पांच हजार आठ सौ बाईस अधिकारी कर्मचारी चुनाव कार्य में लगे हुए है|जिनमें से तीन सौ अंठानबे महिला कर्मचारी शामिल हैं, जिले की चारो विधानसभाओ में चिन्हित चौरानबे सम्वेदंसील मतदान केन्द्रों में सी सी टी कैमरे लगाये गए हैं जहाँ पर वेबकास्ट लाईव निगरानी रहेंगी जबकि 32 मतदान में विडियोग्राफी होगी|

एस पी तरुण क ने बताया है की अशांति फ़ैलाने वाले अठारह से अधिक लोगो के खिलाफ जिलाबदर,चार के खिलाफ रासुका व करीब चार हजार लोगो के खिलाफ अब तक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है|

जिले की चारो सीटो में दो सौ सोलह मतदान केंद्र संवेदनशील हैं|चुनाव गतिविधि और अवैध कार्यो को रोकने के
लिए 750 जिला पुलिस बल,275 होमगार्ड,85 यूपी होमगार्ड,700 केन्द्रीय पुलिस बल,15 pts, 90 saf,1033विशेष पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे |

Share:

Leave a Comment