enewsmp.com
Home सीधी दर्पण CM हेल्पलाइन पर लापरवाही की बत्ती गुल! सीधी में 27 अफसरों पर कलेक्टर का तड़ातड़ नोटिस अटैक

CM हेल्पलाइन पर लापरवाही की बत्ती गुल! सीधी में 27 अफसरों पर कलेक्टर का तड़ातड़ नोटिस अटैक

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी में CM हेल्पलाइन की फाइलें धूल खाती रहीं, जनता की शिकायतें सिसकती रहीं — लेकिन अफसर साहब बेफिक्र रहे अब इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना तय है।
सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने 27 अधिकारियों पर एक साथ कार्रवाई की गाज गिरा दी है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधान नहीं करने पर सीधे वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

20 मई को हुई समीक्षा बैठक में जब CM हेल्पलाइन की स्थिति टटोलने की कोशिश हुई, तो कई विभागों की सच्चाई बेहद चौंकाने वाली निकली। जनता की शिकायतें अनसुनी, समाधान अधूरे, और अधिकारी मौन!
कलेक्टर ने इसे ‘जानबूझकर की गई लापरवाही और पद के प्रति गंभीर उल्लंघन’ मानते हुए बड़ी प्रशासनिक चाबुक चला दी।

जिन विभागों के अफसरों को मिला तगड़ा झटका:
जल संसाधन विभाग,स्वास्थ्य विभाग (CMHO, सिविल सर्जन, BMO)श्रम, वन, हाथकरघा, खाद्य सुरक्षा,PWD,जनजातीय कार्य,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,जनपद पंचायत सीधी, रामपुर नैकिन,कुसमी,मझौली,सिहावल के अलावा चुरहट नगर पालिका परिषद और संजय टाइगर रिजर्व समेत वन परिक्षेत्र अधिकारी शामिल है। इन सभी पर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 9(क) के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की तलवार लटक रही है।

कलेक्टर सोमवंशी ने दो टूक कह दिया — “जिन्हें पदीय दायित्व निभाने में दिलचस्पी नहीं, उनकी वेतनवृद्धि भी अब फाइलों में ही दबी रहेगी।”

नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि यदि तीन दिवस के भीतर शिकायतों का संतोषजनक निराकरण कर जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया, तो एकतरफा कार्यवाही कर वेतन वृद्धि पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यानी अब कोई बहाना नहीं चलेगा – या तो जवाब दो या परिणाम भुगतो!

Share:

Leave a Comment