सीधी(ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में चोरी गई पिकअप वाहन को पुलिस ने महज़ तीन घंटे में न केवल बरामद कर लिया, बल्कि आरोपी को भी धर दबोचा। घटना थाना बहरी अंतर्गत पतुलकी गांव के निवासी शिवम तिवारी की है, जिसने 21 मई की रात अपनी पिकअप MP53 GA 3256 दुकान के सामने खड़ी कर दी थी और घर चला गया था। अगली सुबह 22 मई को जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी गायब है। आस-पास पूछताछ करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला, तो वह थाने पहुंचा और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव और थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में तत्काल टीम अलर्ट पर आ गई। खोजबीन के बीच एक मुखबिर ने सूचना दी कि कुचवाही के पास एक पिकअप वाहन का एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जब गाड़ी की जांच की तो वही चोरी गई पिकअप खड़ी मिली। गाड़ी के पास ही आरोपी शांतनु यादव पिता शिवकुमार यादव, निवासी महगांव थाना राजातालाब जिला वाराणसी मौजूद था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वही गाड़ी चुराकर ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में एक गाय से टकराकर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके से ही पिकअप को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.के. बैस, सहायक उप निरीक्षक संतोष बैस, आरक्षक राजधर विश्वकर्मा और प्रभात तिवारी की सक्रियता उल्लेखनीय रही।