enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: पानी से भरी बाल्टी मे डूबने से 11 माह के मासूम की मौत.....

सीधी: पानी से भरी बाल्टी मे डूबने से 11 माह के मासूम की मौत.....

पथरौला/सीधी(ईन्यूज एमपी)- मझौली थाना अन्तर्गत ग्राम सिरौला मे आज पानी से भरी बाल्टी मे डुबने से एक ग्यारह महीने के मासूम की मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब मासूम घर मे अकेला था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश मिश्रा पिता जुगुल किशोर मिश्रा उम्र तीस वर्ष निवासी ग्राम सिरौला का ग्यारह वर्षीय मासूम पुत्र हीमांशु घर के आंगन मे खेल रहा था और उसकी मां पास के खेत मे घांस काट रही थी। बताया गया कि आंगन मे पानी से भरी बाल्टी रखी थी खेलते खेलते मासूम बाल्टी के पास तक पहुंच गया और उसी बाल्टी मे सिर के बल डूब गया। जब तक परिजन पहुंच पाते हिमांशु बेहोश हो गया था महज सांसे चल रही थी। आनन फानन मासूम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मडवास ले जाया गया जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

तदोपरान्त पुलिस चौकी पथरौला मे सूचना दी गई जिस पर चौकी प्रभारी विशाल शर्मा के मार्ग दर्शन मे प्रधान आरक्षक राजमणि रजक द्वारा मर्ग कायम करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया। कयास लगाये जा रहे हैं कि बाल्टी मे भरे पानी मे अपनी परछाई देख खेलने के चक्कर में मासूम सिर के बल पानी डूब गया होगा। जैसा भी हो लेकिन मां की गोद सूनी हो गई।

Share:

Leave a Comment