सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के शासकीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 21 शिक्षको को जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ला ने कारन बताओ सूचना पत्र दिया है, जिसमे निर्धारित समय में उचित जवाब न मिलने पर अनुपस्थित शिक्षको पर कार्यवाई की जायेगी | सूखा प्रभावित क्षेत्रो में ग्रीष्मकाल में भी विद्यालयों में एम डी एम जारी रहने के शासन के आदेश के बाद प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षको को मानिटरिंग की जिम्मेदारी सौपी गयी थी, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के निरिक्षण के दौरान संकुल केंद्र बेल्दह,अमरवाह व पोस्ता के अंतर्गत आने वाली विद्यालयों के लगभग 21 शिक्षक शाला से नदारद मिले साथ ही लोगो द्वारा बताया गया की विद्यालय अक्सर बंद रहता है और एम् डी एम भी नही बनाया जाता, जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल द्वारा लापरवाह शिक्षको को नोटिस जरी क्र तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है | समय सीमा में जवाब न मिलने पर सम्बंधित शिक्षको के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी |