enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:सपाक्स ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, न्यायिक जाँच की मांग

सीधी:सपाक्स ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, न्यायिक जाँच की मांग

सीधी (ईन्यूज एमपी)- 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान जिले में हुई घटित हुई लाठी चार्ज की घटना की आलोचना करते हुए सपाक्स के नोडल अधिकारी के के पाण्डेय के नेतृत्व में सपाक्स संगठन सीधी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर न्यायिक जाँच की मांग की गयी है|

सपाक्स के जिला नोडल के के पाण्डेय द्वारा बताया गया की जिले में बिना किसी प्रदर्शन के शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे बंद के आवाहन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर व आंसू गैस के गोले छोड़ कर भीड़ को उकसाने का प्रयास किया गया व निर्दोष अधिवक्ताओ, पत्रकारों व आम जन को चोट पहुची गयी है जो सर्वथा अन्याय का सूचक है व सवर्ण समाज के प्रति कुठारघात है इस पर जिला प्रशासन को न्यायिक जाँच कर दोषीओ पर कार्यवाही करनी चाहिए, सपाक्स संगठन उचित व निष्पक्ष जाँच की मांग करता है |

कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान के के पाण्डेय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास,के एम दुबे डी पी सी ,के के पाण्डेय उप संचालक कृषी, डी एन तिवारी, अरुण सिंह व विनय मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे |

Share:

Leave a Comment