सीधी (ईन्यूज एमपी)-उपखण्ड अधिकारी मझौली ने सूचित किया है कि ग्राम गिजवार की भूमि खसरा क्र. 569 एवं 570 जो राजस्व अभिलेख में जागेष्वर पिता दीनदयाल कोटवार सा. गिजवार के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज है। उक्त भूमि पर 42 व्यक्तियों के पृथक-पृथक आवास निर्मित हैं। आबादी धारकों के द्वारा मध्यप्रदेष वासस्थान दखलकार (भूमि अधिकारों का प्रदान किया जाना) अधिनियम, 1980 के अंतर्गत भूमि स्वामी अधिकार प्रदान किये जाने के लिए आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि अभिलेख में अभिलिखित भूमि स्वामी जागेष्वर पिता दीनदयाल कोटवार ग्राम गिजवार में मौजूद नहीं है। अतः समाचार-पत्र के माध्यम से अभिलिखित भूमि स्वामी को सूचित किया जाता है कि वे प्रकरण में नियत आगामी पेषी दिनांक 05.04.2018 को सुबह 10ः30 बजे न्यायालय उपखण्ड अधिकारी- मझौली जिला सीधी में स्वयं अथवा जरिये अभिभाषक उपस्थित होकर अपना पक्ष समर्थन करें। उक्त दिनांक को उपस्थित नहीं होने पर प्रकरण में एकपक्षीय कार्यवाही की जाकर आदेष पारित किया जायेगा।