देवसर(ईन्यूज एमपी)- देवसर के ग्राम सुपेला रेस्ट हाउस के सामने में पं.श्यामसुंन्दर पाराशर महाराज के मुखारबिन्द से विगत् 6 दिनों से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन शनिवार को धूमधाम से किया गया। कथा के अंतिम दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और राम-कृष्ण सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का समापन शनिवार को धूमधाम से किया गया। कथा के अंतिम दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और राम-कृष्ण धुनों पर झूमते रहे। आयोजकों की ओर से कार्यक्रम के समापन सत्र में फूलों की होली खेली गई।कथा वाचन के दौरान कथा आचार्य श्याम सुंदर पाराशर महाराज जी ने श्रोताओं को गुरु के महत्व को रेखांकित करते कथा की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि मनुष्य अपनी इंद्रियों के कारण काम, क्रोध, आशक्ति, अहंकार से वशीभूत होकर जीवन के परम लक्ष्य और परम शांति से दूर होकर निराश और परेशान हो जाता है। भगवान कृष्ण की लीलाओं को साधारण भाव से नहीं समझा जा सकता है। मनुष्य जितना ज्यादा भगवान कृष्ण के भक्ति के प्रति अनुरागी होगा उतना ही उसका मन उज्वल होता जाएगा। भगवान कृभागवत कथा का समापन आज सातवें दिन हुआ। कथावाचक पं. श्यामसुंदर पाराशर ने प्रतिदिन कथा से जुड़े प्रसंग व भजन सुनाने के साथ ही जीवनोपयोगी बातें भी श्रद्धालुओं को बताई। समापन अवसर पर पं.श्याम सुंदर पाराशर ने कहा कि धर्म के प्रति लोगों की भावनाएॅ बढ़ रही है. पहले से ही बुद्धिजनों ने घोषणा कर दी थी कि 21 वीं सदी में धर्म का क्षेत्र बढ़ेगा. प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को प्रत्येक गरीब व असहाय व्यक्ति की मदद करना चाहिए। और हम सब हिन्दू को एक रहना चाहिए। क्योंकि जैसे कि मुस्लिम धर्म में विन्न विन्न भेद पर जब कोई विवाद या कोई परिस्थिति आ जाती है वो सब एक हो जाते है। वैसे ही हिन्दू अभी लक्षण से अछुत हुआ है। जहा श्रीमद् भागवत एवं श्री श्याम सुंदर पाराशर महाराज जी के चरणों का आशीर्वाद लेने खनिज एवं वाणिज्य उद्योग, सिंगरौली प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ला,संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लटोरिया, सिंगरौली कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन,जि.प.सीईओ प्रियंक मिश्रा ने भागवत कथा में पधारे और माननीय विश्वामित्र पाठक व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार पाठक ने श्री शुक्ला व कलेक्टर,एसपी,जि.प.सीईओ का माल्यार्पण से स्वागत किया।और श्री शुक्ल ने महाराज श्याम सुंदर पाराशर के चरणों का आशीर्वाद लिए और श्री पाराशर महाराज को श्री शुक्ल ने पधारने व चरणों का आशीर्वाद को सौभाग्य बताये। जहाँ श्रद्धालु पधारे SDM राजेश शुक्ला, तहसीलदार वंशराखन सिंह, एसडीओपी एस.एन.सिंह बघेल, अग्निहोत्री,अनंत शुक्ला, एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।