सीधी(ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने आज पोटली खोलकर किसानों को सौगाते दी है। मुख्यमंत्री जी का यह प्रयास है कि हमारा अन्नदाता समृद्ध और खुषहाल हो। उक्त बांते स्थानीय सांसद रीती पाठक ने स्थानीय कृषि उपज मंडी के प्रांगड़ में आयोजित मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना रबी 2017-18 के शुभारम्भ एवं जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषि महोत्सव के अवसर पर कही। श्रीमती पाठक ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य की सरकार कृषकों की हितैषी सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने 5 वर्ष में कृषकों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और उसको पूरा करने के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। सरकार ने एक ओर जहाॅ सिंचाई के साधनों में वृद्धि की हैं वहीं कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले की भी व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के माध्यम से कृषकों को उनके उपज का उचित मूल्य मिलना सुनिष्चित हुआ है। इसके पूर्व उपस्थित जनों ने भोपाल के जम्बूरी मैदान से मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान का संदेष देखा सुना। जिसमें मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में लिए गए निर्णयों की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना अंतर्गत, माह दिसंबर 2017 में अधिसूचित फसलों से लाभांवित 33 हितग्राहियों के खाते में 544978 रूपये की राषि का भुगतान कर प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में डाॅ. महेन्द्र सिंह बघेल एवं डाॅ. धनन्जय सिंह द्वारा कृषकों को मिट्टी परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों की आय 05 वर्ष में दो गुना करने के उपाय, अंतर्वर्ती खेती, फसल चक्र अपनाने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, नगरपालिका परिषद् सीधी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू, मंडी अध्यक्ष राजपती सिंह, समाजसेवी डाॅ. राजेष मिश्र, के.के. तिवारी सहित कलेक्टर दिलीप कुमार , उपसंचालक कृषि के.के. पाण्डेय, मंडी सचिव उमाषंकर अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. डी.के. द्विवेदी सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग ने किया।