भोपाल(ईन्यूज एमपी): मध्यप्रदेश में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, और राज्य के 16 शहरों में पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। सबसे ठंडे शहर: भोपाल में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री और जबलपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख शहरों का तापमान: इंदौर में 15.6 डिग्री ग्वालियर और उज्जैन में 15.5 डिग्री ठंडे शहरों की सूची पचमढ़ी, अमरकंटक, शहडोल, मंडला, नौगांव, उमरिया, बालाघाट, छिंदवाड़ा, रीवा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, खरगोन, खजुराहो और टीकमगढ़ में रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 नवंबर के बाद ठंड और बढ़ने की संभावना है। इससे ठिठुरन का एहसास और ज्यादा बढ़ सकता है, इसलिए लोगों को गर्म कपड़े तैयार रखने की सलाह दी जाती है।