सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - आज दिनाक 13-01-18 को माननीय राजीव अयाची विशेष न्यायाधीश न्यायालय सीधी से जारी प्रकरण क्रमांक 284/12 धारा 135 विद्युत अधिनियम के स्थाई वारंटी 1- भुवनेश्वर पिता रामनरेश गौतम निवासी घूँघा 2- केशव प्रसाद पिता रामनरेश गौतम निवासी घूघा 3- फत्ते लाल पिता रामनरेश गौतम निवासी घूघा तथा प्रकरण क्रमांक 1016/11 धारा 135 विद्युत अधिनियम के स्थाई वारंटी 4-दिवाकर सिंह पिता मणिराज सिंह निवासी अमरपुर एवं माननीय अभिषेक कुमार jmfc सीधी की अदालत से प्रकरण क्रमांक 1728/ 14 धारा 323, 427,506 ipc के जारी गिरफ्तारी वारंटी- 5- संजय सिंह पिता सीताशरण सिंह निवासी चंदवाही प्रकरण क्रमांक 338/ 16 धारा 11(1)घ पशु क्रूरता अधिनियम के गिरफ्तारी वारंटी आरोपी- 6- मोहम्मद कयूम पिता सहामत बक्श मुसलमान निवासी दुअरा कला 7-अब्दुल करीम पिता अब्दुल रज्जाक निवासी गोड़ाही को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया । इसके दौरान अन्य भ्रमण ग्राम मलखम में आरोपी- 1- छोटई प्रजापति पिता ददन प्रजापति उम्र 55 साल निवासी मलखम के कब्जे से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 21 पाव सुपर मास्टर विस्की कुल कीमती 2070 रुपए 2-जयलाल साहू पिता खेलाडी साहू उम्र 26 साल निवासी सारो के कब्जे से 22 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमती 1100 रुपए की मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर दोनों के विरुद्ध अलग अलग 34 ए आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ आरक्षक विपिन उर्फ़ बन्टी , विकाश तिवारी, लल्लू विश्वकर्मा , संतकुमार सिंह , नवीन द्विवेदी , ललित शंकर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।