सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने जानकारी दी है कि समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के अन्र्तगत कुल 14 विभागों के 45 सेवाओं में सामान्य प्रषासन,राजस्व, समाजिक न्याय, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग, गृह विभाग, एवं परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण सेवाओं को तत्काल सेवाओं के दायरे में प्रारम्भ करने का का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था जिले में संचालित समस्त लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से क्रियान्वित होगी इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी के माध्यम से समस्त चिन्हित सेवाएं लोक सेवा केन्द्र पर ही प्रदाय की जायेंगी। चिन्हित सेवाओं के आवेदन लोक सेवा केन्द्र में प्रतिदिन (षासकीय अवकाष छोडकर) प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक लिये जायेंगे निर्धारित समय में प्राप्त होने वाले आवेदन का निराकरण कर नागरिकों को सेवा उसी दिन प्रदाय की जायेगी। दोपहर 1ः30 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन का निराकरण अगले कार्य दिवस में किया जा सकेगा। सेवाओं के आवेदन लेने एवं निराकरण का क्षेत्राधिकार लोक सेवा केन्द्र के क्षेत्राधिकार अनुसार होगा। सम्बन्धित सेवा से लिए विभाग द्वारा निर्धारित प्रषासनिक/न्यायिक शुल्क एवं लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करने पर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क देय होगा कलेक्टर श्री कुमार ने आदेष जारी कर प्रत्येक सप्ताह हेतु सप्ताहिक रोस्टर आधार पर जिला अन्र्तगत समस्त लोक सेवा केन्द्रों से नागरिकों को सेवा प्रदाय करने हेतु प्राधिकृत अधिकारियों को अधिकृत किया है। लोक सेवा केन्द्र सीधी के लिए सोमवार को तहसीलदार गोपद बनास, मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी, बुधवार को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सीधी, गुरूवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी, शुक्रवार को खण्ड चिकित्सा अधिकारी सेमरिया एवं शनिवार को परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सीधी, लोक सेवा केन्द्र चुरहट के लिए सोमवार को तहसीलदार चुरहट, मंगलवार को वनपरिक्षेत्र अधिकारी चुरहट, बुधवार को परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास रामपुर नैकिन 02, गुरूवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी चुरहट, शुक्रवार को नायब तहसीलदार चुरहट एवं शनिवार को विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक सीधी, लोक सेवा केन्द्र रामपुर नैकिन के लिए सोमवार को तहसीलदार रामपु नैकिन, मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, बुधवार को परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास रामपुर नैकिन 01, गुरूवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामपुर नैकिन, शुक्रवार को खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन एवं शनिवार को विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन, सेवा केन्द्र मझौली के लिए सोमवार को तहसीलदार मझौली मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली, बुधवार को परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास मझौली, गुरूवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी मझौली, शुक्रवार को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मझौली, एवं शनिवार को वनपरिक्षेत्र अधिकारी मझौली, सेवा केन्द्र कुसमी के लिए सोमवार को तहसीलदार कुसमी मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसमी, बुधवार को परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास कुसमी, गुरूवार को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुसमी, शुक्रवार को खण्ड चिकित्सा अधिकारी कुसमी, एवं शनिवार को विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक कुसमी, सेवा केन्द्र बहरी के लिए सोमवार को तहसीलदार बहरी मंगलवार को विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक सिहावल, बुधवार को परियोजना अधिकारी महिला सषक्तिकरण सिहावल, गुरूवार को वरिष्ठ खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिहावल, शुक्रवार को नायब तहसीलदार बहरी एवं शनिवार को वनपरिक्षेत्र अधिकारी बहरी, सेवा केन्द्र सिहावल के लिए सोमवार को तहसीलदार सिहावल, मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल, बुधवार को परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सिहावल, गुरूवार को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सिहावल, शुक्रवार को खण्ड नायब तहसीलदार सिहावल, एवं शनिवार को विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल को अधिकृत किया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों के लिंक अधिकारी सोमवार -गुरूवार, मंगलवार-षुक्रवार, बुधवार-षनिवार के अधिकारी आपस में ही होगें जिससे सेवा प्रदाय मे कोई भी प्रषासकीय बाधा उत्पन्न न हो। समस्त लोक केन्द्र संचालक द्वारा प्राधिकृत अधिकारी की सहायता के लिए लोक सेवा केन्द्र में सहायक कर्मचारी एवं रनर की व्यवस्था की जायेगी।