सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले की जमोड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा की अवैध खेती करने वाले आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खेत से 44 हरे गांजा के पौधे जब्त किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब 31 हजार 500 रुपए आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक, थाना जमोड़ी प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सतनरा पवाई निवासी कालिमन सिंह गोंड अपने घर के सामने खेत में गांजे की खेती कर रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और निर्देशानुसार पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम जब आरोपी के खेत पर पहुंची तो वहां गांजे के 44 छोटे-बड़े पौधे लहलहा रहे थे। मौके पर ही सभी पौधों को उखाड़कर जब्त कर लिया गया। जब्त गांजे का कुल वजन 3 किलो 150 ग्राम निकला। पूछताछ में आरोपी के खिलाफ धारा 8, 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी कालिमन सिंह गोंड, उम्र 35 वर्ष, को थाने लाकर वैधानिक प्रक्रिया के बाद न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के साथ सउनि गोविंदलाल साकेत, प्रधान आरक्षक लल्लू विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अवनीश सिंह और आरक्षक ललित मिश्रा की अहम भूमिका रही।