सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले के वनाचंल दरस्थ क्षेत्र भुइमाड में डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है डियुटी से नदारत रहने के कारण 24 घंटों से पीएम नही हो सका , भुइमाढ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम एक दिन बीत जाने एवं चिकित्सकों के उपलव्ध न होने और दूसरे दिन 50कि लो मीटर दूर अपने वाहन से शव को पीएम के लिये लेकर जाने को सुनकर परिवार के होश उड़ गये और मामले पर लोग पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बतलाते चले कि ग्राम पंचायत दुधमनियां के निवासी पियारे साकेत पिता स्वा.अंसधारी साकेत उम्र 60 वर्ष जो की विगत 14/05/2025 को सुबह चार बजे मछरकट्टा (धुरिया पंचायत) जिला सीधी के जंगल में पेड़ पर चढकर पत्ता तोड़ रहे थे,उसी दौरान पैर फिसलने से नीचे जमीन पर गिर पडे जिससे मौके पर उनकी मौत हो गयी!और वहां भुईमाड पुलिस को सूचना परिजनो ने दिया और वहां भुइमाड पुलिश पहुंच कर विधिवत पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर कठौतिया में 14मई को रखवा दिये, और पुलिस चिकित्सको से पुलिस ने पीएम करने को लेकर 14मई को बात शुरू किया लेकिन भुइमाड के कठौतिया चीर घर में रखे शव का पीएम नहीं हो सका जिससे परिजन रोते बिलखते भूखे रात भर शव को चिर घर में रखकर शव के पास सोते रहे। और जब 15 मई को जब परिजन पुलिस से मिले तो निर्देश प्राप्त हुआ की अब शव को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ेगा वहीं पर पीएम किया जाएगा, और परिजनों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह निकाल कर आई कि अब उनको अपने स्वयं के वाहन एवं स्वयं के खर्चे से कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शव को लेकर जाना पड़ेगा जिसको लेकर गरीब परिवार के परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों का कहना है कि जब भुईमाड उप स्वास्थ केन्द्र क्षेत्र में कई चीर घर शासन के द्वारा बनाया गया है तो फिर यहां चिकित्सक आकर अगर पीएम क्यू नही कर देते यह समस्या भुइमाड क्षेत्र में पहली नहीं कई महीनों से लोग झेल रहे हैं और दिक्कतों उनका सामना न करना पड़ रहा है। मामले को लेकर गरीब परिवार काफी परेशान है और परिजनों ने सीधी जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चिकित्सकों को भुइमाड भेज कर पीएम करने की मांग कर रहे हैं। कहीं ना कहीं इस तरह की लापरवाही से पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।