enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान,बोले– CEO का CR लिखेंगे अध्यक्ष ,CM का हवाला देकर बने खामोश

सीधी पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान,बोले– CEO का CR लिखेंगे अध्यक्ष ,CM का हवाला देकर बने खामोश

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने हाल ही में सामने आए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयानों पर मीडिया के सामने सीधा जवाब देने से किनारा कर लिया। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री पहले ही इन बयानों को लेकर अपना पक्ष रख चुके हैं, ऐसे में मुझे अलग से कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।"

पंचायत प्रतिनिधियों को दिया कर्तव्यनिष्ठा का संदेश
सम्मेलन के मंच से श्री पटेल ने पंच और सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में उनकी भूमिका बेहद अहम है और वे अपने कर्तव्यों के प्रति कृतसंकल्पित रहें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार उनके अधिकारों और हितों के संरक्षण के लिए पूरी तरह सजग है।

जिला पंचायत अध्यक्ष को बढ़े अधिकार
कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल ने यह भी घोषणा की कि अब जिला पंचायत सीईओ की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (CR) सीधे पंचायत अध्यक्ष द्वारा लिखी जा सकेगी। यह कदम पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता और अधिकारों को मजबूती देने की दिशा में देखा जा रहा है।

सम्मेलन में उमड़ी भीड़
सम्मेलन में जिले भर से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मंत्री पटेल ने जल संवर्धन, ग्रामीण विकास और पंचायतों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।

Share:

Leave a Comment