enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य के सीधी, शहडोल और सतना में बिजली का 'ब्लैकआउट, दो हफ्ते तक अंधेरे में डूबा रहेगा पूरा इलाका...

विंध्य के सीधी, शहडोल और सतना में बिजली का 'ब्लैकआउट, दो हफ्ते तक अंधेरे में डूबा रहेगा पूरा इलाका...

विंध्य (ईन्यूज़ एमपी): विंध्य क्षेत्र में तेज बवंडर हवाओं ने मचाया कहर! सीधी, शहडोल और सतना जिलों की सीमाओं पर स्थित चर्की में बिजली व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले 72 मीटर ऊंचाई के चार पावर ट्रांसमिशन टावर ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गए। नतीजा? आधे से ज्यादा विंध्य अंचल बिजली संकट में डूब गया है।

अमरकंटक चचाई तापगृह से रीवा और सीधी जिलों को सप्लाई होने वाली 220 केवी की हाई वोल्टेज लाइनें पूरी तरह से ठप हो गई हैं। बिजली विभाग के अधिकारी अब ‘टेंप्रेरी ट्रांसमिशन सिस्टम’ के सहारे उपभोक्ताओं को रौशनी देने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन ये राहत सिर्फ सीमित है।

खास बात ये है कि इन क्षतिग्रस्त टावरों की मरम्मत में करीब दो हफ्ते का वक्त लग सकता है। ऐसे में आने वाले 14 दिन विंध्यवासियों के लिए बिजली संकट से भरे हो सकते हैं। मोबाइल चार्जिंग से लेकर पीने के पानी तक की व्यवस्था गड़बड़ा सकती है।

Share:

Leave a Comment