भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश का मौसम इस वक्त बेकाबू होता जा रहा है। एक तरफ लू का तांडव, दूसरी ओर तेज़ आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश — यानी चारों दिशाओं में मौसम की महाअराजकता! आने वाले चार दिन (21 मई तक) प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के साथ-साथ आंधी और बौछारें देखने को मिलेंगी। सीधी और उमरिया जैसे इलाके रात में भी उबालेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। यानी ना दिन सुकून देंगे, ना रात राहत। शनिवार की रात इंदौर में बारिश हुई, जिसने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी। लेकिन रविवार को प्रदेश के 26 जिलों में मौसम कई रंग दिखाएगा। कहीं धूलभरी आंधी तो कहीं आसमान से राहत की बूँदें। जबकि ग्वालियर-खजुराहो, सीधी, दमोह, सतना, सागर, रीवा और टीकमगढ़ में पारा 44 डिग्री के करीब या पार पहुंच गया। तीन साइक्लोनिक सिस्टम ने मचाया कहर! मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल तीन चक्रवातीय सिस्टम एक्टिव हैं, जिनका असर पूरे प्रदेश पर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में हीटवेव और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। 20 मई को तो मानो पूरे मप्र में मौसम तांडव करेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, शहडोल से लेकर अनूपपुर, सीधी, मऊगंज, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडोरी जैसे जिले आंधी और बारिश की चपेट में रहेंगे। आंधी की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है। मई का दूसरा पखवाड़ा और खतरनाक होगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले 10 सालों के आंकड़ों में मई सबसे गर्म महीना साबित हुआ है। इस बार भी 47 से 48 डिग्री तक तापमान जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।