enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से करें पालन करें - दिलीप कुमार

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से करें पालन करें - दिलीप कुमार

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) दिलीप कुमार ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतो के आम/उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) हेतु कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। जनपद पंचायत सीधी-27, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन-21 एवं जनपद पंचायत सिहावल-8 कुल 56 ग्राम पंचायतो के आम निर्वाचन एवं जनपद पंचायत सीधी-1, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन-1 कुल 2 ग्राम पंचायतो के उप निर्वाचन एवं नगर परिषद चुरहट के बार्ड क्र.-3 के 01 पार्षद पद के उप निर्वाचन दिनांक 17.01.2018 को सम्पन्न होना है।

कलेक्टर श्री कुमार ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद चुरहट को निर्देषित किया है कि आम/उप निर्वाचन होने वाले ग्राम पंचायतो एवं संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है, जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने तक प्रभावशील रहेगी। अतः आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करते हुए कोई भी निर्माण कार्य एवं स्वीकृति आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने तक नहीं की जावेगी।

Share:

Leave a Comment