सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2017 (उतरार्द्ध) के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सीधी अन्तर्गत जनपद पंचायत सीधी, रामपुर नैकिन एवं सिहावल अन्तर्गत होने वाले 56 ग्राम पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक आर.आर. गंगारेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) ने कलेक्टेट सभागार में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की समीक्षा बैठक मंे कहा कि प्रत्येक चुनाव और प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। स्थानीय निर्वाचन में हमें सदैव अत्यधिक सतर्कता रखनी चाहिए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय तथा यह ध्यान रखा जाय कि निर्वाचन की सभी प्रक्रियां शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। श्री गंगारेकर ने कहा यह पहली बार हो रहा है कि सरपंच पद नाम निर्देशन आॅनलाइन भरे जा रहे हैं। उन्होने कहा कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग की अपेक्षाओं के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि पुलिस आपराधिक तत्वों के खिलाफ कडाई से कार्यवाही करे। कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी रिटर्निग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर को निर्देश दिये कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण किया जाय तथा निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये समय सीमा का कडाई से पालन किया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि विहित प्राधिकारी की अनुमति से ही रैलियों का आयोजन किया जाय, वाहन का प्रयोग किया जाय, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाय। मतदान केन्द्रों पर चुनाव चिन्ह से सम्बन्धित चित्र ढकवा दिये जाय। मतदान पर्ची का वितरण शत्-प्रतिशत किया जाय। पंचायतवार गणना टेबल की व्यस्था रहेगी जिसमें अभ्यर्थी या उसका इलेक्सन एजेन्ट उपस्थित रह सकेंगा। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश दिये कि पाॅच वर्ष निरर्ह किये गये पंचायत प्रतिनिधियों की सूची रिटर्निग आफीसर का उपलब्ध करायें। बैठक में म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर.आर. गंगारेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त), पी.सी. व्यास राज्य प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त), कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, एस.डी.एम. अर्पित वर्मा आई.ए.एस. सहित सभी रिटर्निग और सहायक रिटर्निग आफीसर तथा थाना प्रभारी उपस्थित रहें।