enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 17 जनवरी को होगा मतदान, कार्यक्रम जारी

सीधी: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 17 जनवरी को होगा मतदान, कार्यक्रम जारी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन वर्ष 2017 उत्तरार्द्ध के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है।

घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार आम/उप निर्वाचन के लिये 27 दिसम्बर 2017 को सुबह 10:30 बजे सूचना का प्रकाशन किया जायेगा और नाम निर्देशन.पत्र प्राप्त किये जायेंगे। इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान.केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। नाम निर्देशन.पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 जनवरी 2018 को प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन.पत्रों की संवीक्षा ;जाँच, प्रात: 10:30 बजे से की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की तारीख 6 जनवरी 2018 को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गयी है।
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची 6 जनवरी 2018 को अभ्यर्थियों से नाम वापसी के ठीक बाद तैयार की जायेगी और इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जायेगा। मतदान ;यदि आवश्यक हुआ, के लिये 17 जनवरी को प्रात 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय घोषित किया गया है।

पंच पद के लिये 17 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतदान केन्द्र पर मतगणना की जायेगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईवीएम से की जाने वाली मतों की गणना 20 जनवरी 2018 को प्रात: 8 बजे से शुरू की जायेगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 20 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से की जायेगी। पंच पद की मतदान.केन्द्र पर की गयी मतगणना का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से की जायेगी। पंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी इसी दिन प्रात: 10:30 बजे से की जायेगी।

Share:

Leave a Comment