सीधी(ईन्यूज़ एमपी) जिले भर से मध्यान्ह भोजन की आ रही शिकायतों के मद्देनजर कलेक्टर ने जब कुसमी अंचल के विधालयों का निरिक्षण किया तब वहां के हालत देख खूब नाराज हुए एवं समूह संचालकों को भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देने की नशीहत दी| जिसके बाद आज विकास खण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र कुसमी ने एक आदेश जारी कर क्षेत्र के समस्त समूह संचालकों को आदेश दिया है की मध्यान्ह भोजन नियमित व मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त बनाया जाये| अगर इस मामले में कोई समूह लापरवाही बरतता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर समूह का अनुवंध निरस्त कर दिया जायेगा|