enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: जिले के 56 ग्राम पंचायत चुनावों के लिए रिटर्निग आफीसर नियुक्त....

सीधी: जिले के 56 ग्राम पंचायत चुनावों के लिए रिटर्निग आफीसर नियुक्त....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2017 के लिए जिला सीधी अन्तर्गत जनपद पंचायत सीधी-27, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन-21 एवं जनपद पंचायत सिहावल-08 कुल 56 ग्राम पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निग आफीसर एवं सहायक रिटर्निग आफीसरों की नियुक्ति की है।

जनपद पंचायत सीधी के अन्तर्गत समस्त सरपंच पद के रिक्त पंचायतों के लिए रिटर्निग आफीसर विजय कुमार द्विवेदी तहसीलदार गोपदबनास एवं सहायक रिटर्निग आफीसर हलधर मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी होगें। ग्राम पंचायत अन्तर्गत पंच पद के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत बरिगवां नं.2, बढौरा, तेदुआ, पडखुरी, पनवार चैहानन टोला, पनवार बघेलान, नौगवां दर्शनसिंह, करगिल, एवं कुर्रवाह के लिए सहायक रिटर्निग आफीसर के.पी. पटेल वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सीधी, ग्रामपंचायत अमरवाह, नौगवाधीर सिंह, जमोडी सेगरान, भेलकी खुर्द, धनखोरी, रामगढ, बटौली जमोडी कला, और नौढिया के लिए सहायक रिटर्निग आफीसर योगेन्द्र सिंह परिहार सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और ग्रामपंचायत गाडा बबन सिंह, गाडालोलर सिंह, कोठार, कुकुडीझर,उपनी, शिवपुरवा, खैरही, जोगीपुर और पडैनिया के लिए सहायक रिटर्निग आफीसर आर.पी. त्रिपाठी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा होगें।

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अन्तर्गत समस्त सरपंच पद के रिक्त पंचायतों के लिए रिटर्निग आफीसर अमिता सिंह तोमर तहसीलदार चुरहट एवं सहायक रिटर्निग आफीसर प्रभात कुमार मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन होगें। ग्राम पंचायत अन्तर्गत पंच पद के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत पटना, मझिगवां, पिपरांव, बुढगौना, चोरगढी, बघवार, एवं नैकिन के लिए सहायक रिटर्निग आफीसर मनोज कुमार मिश्रा उपयंत्री लोवर सिहावल उपसंभाग रामपुर नैकिन, ग्रामपंचायत रघुनाथपुर, पटेहरा, गोपालपुर, कधवार, कटौली, भितरी, एवं कुआ के लिए सहायक रिटर्निग आफीसर सी.बी. अहिरवार एस.डी.ओ. महान (गुलाब सागर) परियोजना और ग्रामपंचायत बडखरा नं. 734, बडखरा नं 740, अमरपुर, कोष्ठा कोठार, टकटैया, साडा, एवं दुअरा के लिए सहायक रिटर्निग आफीसर एस.एम. तिवारी एस.डी.ओ. महान (गुलाब सागर) परियोजना होगें।

जनपद पंचायत सिहावल के अन्तर्गत समस्त सरपंच पद के रिक्त पंचायतों के लिए रिटर्निग आफीसर संजय कुमार जाट नायब तहसीलदार बहरी एवं सहायक रिटर्निग आफीसर गोविंद प्रसाद मिश्रा पंचायत एवं समा.शिक्षा संगठक सिहावल होगें। ग्राम पंचायत अन्तर्गत पंच पद के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत पडरिया, कुबरी, कुसियारी, तेदुन्हा नं.1, पोखडौर, कुचवाही, मझरेटी कोठार, एवं जनकपुर के लिए सहायक रिटर्निग आफीसर सुरेन्द्र तिवारी सशक्त नायब तहसीलदार सिहावल होगें। जनपद पंचायत मझौली के अन्तर्गत समस्त सरपंच पद के रिक्त पंचायतों के लिए रिटर्निग आफीसर तहसीलदार मझौली एवं सहायक रिटर्निग आफीसर पंचायत एवं समा.शिक्षा संगठक मझौली होगें। जनपद पंचायत कुसमी के अन्तर्गत समस्त सरपंच पद के रिक्त पंचायतों के लिए रिटर्निग आफीसर अजयलाल चैधरी तहसीलदार कुसमी एवं सहायक रिटर्निग आफीसर पंचायत एवं समा.शिक्षा संगठक कुसमी होगें।

Share:

Leave a Comment