सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- भारत की सांस्कृतिक धार्मिक एवं अध्यात्मिक एकता के महान दार्शनिक संत अद्वैतवाद के प्रणेता आदिगुरू शंकराचार्य के अतुलनीय योगदान के संबंध में जनजागरण एवं ओंकारेश्वर में 108 फीट ऊंची अष्ट धातु की विशाल प्रतिमा के निर्माण के लिए सभी वर्गो से सांकेतिक धातु संग्रहण के उद्देश्य से रूट क्रमांक 3 पचमठा रीवा से प्रारम्भ यात्रा कल 23 दिसम्बर को सिंगरौली जिले से प्रातः 9 बजे टिकरी आयेगी। यह यात्रा कमचढ, महखोर, धुआडोल, भदौरा, गोतरा, रामपुर होते हुए टमसार आयेगी। टमसार में व्यापक स्तर पर जन संवाद आयोजित किया जायेगा। इसके उपरांत यह यात्रा टमसार से प्रस्थान कर मझिगवा होते हुए नदहा मडवास दादर, सिरौला, खडौरा, डांगा एवं देवई से मझौली पहुचेगी। मझौली में सायं जन संवाद एवं ध्रुवा बैण्ड भोपाल, विभिन्न विद्यालयों, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षणः- कलेक्टर दिलीप कुमार ने टमसार एवं मझौली में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन अधिकारियों को जो-जो दायित्व सौपे गये हैं वे उनका पूरी गम्भीरता से पालन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि एकात्म यात्रा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होने समाज के सभी वर्गो/धर्मों के नागरिकों से एकात्म यात्रा मे सम्मिलित होने की अपील की है।