सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने आज अपने कुसमी भ्रमण के दौरान कई छात्रावासों व विद्यालयों का निरिक्षण किया| इस दौरान कलेक्टर ने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भदौरा सहित कई अन्य छात्रावासों का निरिक्षण कर वहां छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखा और संतोष जाहिर किया| इसके बाद कलेक्टर ने अंचल स्थित विद्यालयों का भ्रमण किया जहाँ विद्यालयों में बने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर कलेक्टर भड़क गए एवं बने मध्यान्ह भोजन पर असंतुष्टि व्यक्त की व समूह संचालक को मध्यान्ह भोजन में सुधार करने की नशीहत दी| कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान छात्रों से पठन- पाठन व विद्यालीन गतिविधियों की जानकरी ली|