सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आदि शंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन जागरण अभियान पचमठा रीवा से प्रारम्भ होकर एकात्म यात्रा जिले के कोदौरा में प्रातः 9 बजे आयेगी इसके बाद अमिलिया, मयापुर एवं बहरी होते हुए सिंगरौली जिले के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान अमिलिया और बहरी में संतो द्वारा सम्बोधन दिया जायेगा। एकात्म यात्रा का उदेश्य भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं अध्यात्मिक एकता में आदि गुरू शंकराचार्य के अप्रतिम योगदान के सम्बन्ध में जन जागरण, अद्वैत वेदांत दर्शन में प्रतिपादित जीव, जगत एवं जगदीश के एकात्मबोध के प्रति जनजागरण, ओकारेश्वर में 108 फीट उची आदि शंकराचार्य की अष्टधातु की विशाल प्रतिमा के निर्माण हेतु समाज के सभी वर्गो से सांकेतिक धातु संग्रहण और ओंकारेश्वर को विश्वस्तरीय वेदांत दर्शन केन्द्र के रूप में विकसित करना है। कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि एकात्म यात्रा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होने समाज के सभी वर्गो एवं प्रबुद्ध नागरिकों से एकात्म यात्रा मे सम्मिलित होने की अपील की है। एकात्म यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए निकाली बाईक रैलीः- कलेक्टर दिलीप कुमार, एकात्म यात्रा विधान सभा प्रभारी डाॅ राजेश मिश्रा एवं के.के. तिवारी ने एकात्म यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए निकाली गई बाईक रैली को हरी झडी दिखाई। रैली में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र/छात्राओं एवं मेन्टर्स ने भाग लिया।