enewsmp.com
Home सीधी दर्पण तीन दुकानों में उर्वरक अमानक मिलने पर लगा प्रतिबंध.....

तीन दुकानों में उर्वरक अमानक मिलने पर लगा प्रतिबंध.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के तीन प्रतिष्ठानों में भण्डारित उर्वरक का नमूना अमानक पाये जाने पर उर्वरक का क्रय विक्रय भण्डारण एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

प्रशासन ने कार्यवाही करते हुये विकास खण्ड कुसमी के भदौरा ग्राम में स्थित अनिल कुमार गुप्ता, अनिल खाद बीज भण्डार, विकास खण्ड सीधी के ग्राम बढौरा स्थित मे. ज्योति मिश्रा, ज्योति खाद भण्डार और सोनान्चल बस स्टैण्ड सीधी स्थित मे. भैयालाल बिहारीलाल प्रतिष्ठानों में भण्डारित एन.एफ.एल कम्पनी के डी.ए.पी. उर्वरक का नमूना अमानक पाये जाने पर उर्वरकों के क्रय विक्रय भण्डारण और परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Share:

Leave a Comment