सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत पुलिस लाइन सीधी में ग्राम रक्षा एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया | उक्त कार्यक्रम में जिले के एसपी मनोज श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे तथा कोतवाली थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय के सहित सभी थानों से आये थाना प्रभारी के व ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे| कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को समाज में व्याप्त बुरइयो व अपराधो के प्रति सजग रहने की व जागरूकता फ़ैलाने की समझाईस दी गयी| थाना कोतवाली टीआई ने कहा की संकल्प व काउंसलिंग के द्वारा नशा छोड़ा जा सकता है| नशे से होने वाले नुकसान के प्रति लोगो को जागरूक कर अपराधो में कमी लायी जा सकती है| टीआई अनिल उपाध्याय द्वारा लोगो को नशा ना करने व गावं में लोगों को नशा ना करने के लिए प्रेरित करने हेतू ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को संकल्प दिलाया गया| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुये बताया गया की सीधी जिला सड़क दुर्घटना व नवालिक बच्चों के अपहरण में जहाँ प्रदेश में एक नंबर पर है वही एटीएम के साथ होने वाली धोकाधडी में भी अव्वल है| अतः लोगों को सुरक्षित व नशा मुक्त हो कर वाहन चलाने की हिदायत दी गयी व एटीएम के प्रति सतर्कता वरतने की सलाह दी गयी जिसमें ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी है| ग्राम रक्षा एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को एसपी ने पुलिस का एक अभिन्न अंग माना एवं बताया जिनके सहयोग से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक हो रहे अवैध कार्य एवं अपराधों के विरुद्ध किस प्रकार से पुलिस की सहायता की जाए एवं अपराध को घटित होने से पहले ही रोकथाम की जाए एवं एक ऐसा सूचना तंत्र विकसित किया जाए जिससे दूरदराज के गांव में भी होने वाली घटनाओं अपराधों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सके| कार्यक्रम में बताया गया कि नगर रक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य विशेष पुलिस अधिकारी हैं एवं अपने कर्तव्य का पालन समाज को बेहतर बनाने अपराध मुक्त करने के लिए नगर रक्षक ग्राम रक्षा समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, पुलिस अधीक्षक ने कहा है की ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों के लिए अलग से रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा| उक्त कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष जय सिंह एवं जिला अध्यक्ष राजेंद्र सोनी के साथ भारी संख्या में ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे|