सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत नौगावां ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने 2 हजार की रिश्वत लेते गिराफ्तार किया है| सचिव कन्हैयालाल साकेत ने प्रधानमंत्री आवास की दुसरी क़िस्त देने के नाम पर गरीब इंद्र लाल बंसल परिवार से 5 हजार रुपयों की मांग की थी| जिससे परेशान होकर परिवार ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुत से कर दी| जिसके बाद लोकायुक्त द्वारा सचिव को पकड़ने का प्लान बनाया गया| सेमरिया बाजार में 2 हजार रुपये रिश्वत लेते सचिव हुआ गिरफ्तार... सुबह 7 बजे से ही सेमरिया में मौजूद थी टीम:- मिली जानकारी के अनुसार सेमरिया बाजार में आरोपी सचिव कन्हैयालाल साकेत को पकड़ने के लिए लोकायुक्त रीवा की टीम सुबह 7 बजे से ही सेमरिया बाजार में मौजूद थी| लोकायुक्त टीम द्वारा इस कार्यवाही को इतनी होशियारी के साथ अंजाम दिया गया कि कार्यवाही से पहले तक किसी को भनक तक नहीं लगी की लोकायुक्त की टीम सेमरिया में मौजूद है| तय प्लान के अनुसार फरियादी इंद्र लाल बंसल ने सुबह 11 बजे सेमरिया बाजार में जैसे ही 2000 रुपये की रिश्वत दी तभी वहां मौके की तलाश में मौजूद लोकायुक्त टीम ने रुपए समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| आपको बता दें कि कार्यवाही के पहले ही लोकायुक्त टीम द्वारा फरियादी द्वारा दिए गए नोट में पाउडर मिला दिया गया था| जैसे ही फरियादी बंसल द्वारा सचिव को 2000 रुपये दिया गया तभी सेमरिया बाज़ार में उपस्थित लोकायुक्त टीम द्वारा पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया| इस मामले की पूरी कार्यवाही सेमरिया स्थित शा उच्च. माध्य.विद्यायल परिसर में लगभग 4 घंटे चली| इस कार्यवाही को अंजाम देने में मुख्य रुप से हीरेन्द्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विपिन द्विवेदी,, शैलेंद्र मिश्रा, मुकेश मिश्रा, मनोज मिश्रा, अजय पांडेय, लवलेस पांडेय, शामिल रहे|