enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की एमडीएम व्यावस्था लचर, आधिकारी लगा रहे लाखों का चूना.....

सीधी की एमडीएम व्यावस्था लचर, आधिकारी लगा रहे लाखों का चूना.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-सीधी जिले में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था लचर है| जिले में संचालित समूहों द्वारा बनाया गया मध्यान्ह भोजन मीनू के आधार पर वितरित नहीं होता है, और जो होता भी है वो गुणवत्ताविहीन होता है| इस मामले में सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये है की इन सब बातो से जिले के वरिष्ठ अधिकारी अवगत हैं वाबजूद इसके इन समूहों पर कभी भी कोई कार्यवाही नहीं होती है|

जिला पंचायत, जनपद पंचायतों में बैठे आला अधिकारी पूरी तरह से कमीशन खोरी में लिप्त हैं जिसके चलते कोई कार्यवाही नहीं होती, अभी हाल ही में जनपद पंचातात मझौली के शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआ नंबर दो में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा मध्यान्ह भोजन नहीं खाया जा रहा है| बच्चे मांग कर रहे हैं की सम्बंधित समूह को हटाया जाये तभी वे मध्यान्ह भोजन ग्रहण करेंगे| बच्चों ने आरोप लगाया है की समूह द्वारा बच्चों से तानाशाही पूर्वक व्यवहार किया जाता है|

फ़िलहाल इस मामले में समूह के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है अब आगे देखना होगा की इस मामले में जिले के वरिष्ठ अधिकारी कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं|

Share:

Leave a Comment