सीधी (ईन्यूज़ एमपी)-कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सीधी जिले को दिसम्बर माह में खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाना है। इसके तहतलगभग 4500 शौचालय पूर्ण करने का अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए महिला समूहों एवं वानर सेना को लगाया जायेगा। तथा लोटा पकड अभियान चलाया जाना है और अपूर्ण शौचालयों को पूर्ण किया जाना है। इसके लिए जिला अधिकारी 25 दिसम्बर तक सुबह 5 बजे दिये गये ग्रामों का भ्रमण कर शेष बचे शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जायेगा। सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण किया जायः-कलेक्टर ने टी.एल बैठक में निर्देश दिये कि सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर एल-1 स्तर पर रहते ही निराकरण किया जाय। इस कार्य को प्राथमिकता दी जाय।