सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- साथियों के साथ सोन नदी मे नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गयी है। नहाते समय उसके साथ मौजूद साथी नदी के गहरे पानी मे डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए वह नदी में कूद पड़ा, उसके साथी तो बच गए किंतु बचाने गया युवक खुद ही नदी के गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा बहरी पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस की रेस्क्यू टीम पहुंचकर करीब दो घंटे में शव को डूढकर नदी से बाहर निकालने में सफल रही| घटना के सम्बन्ध में मिली जानकरी के अनुसार रीवा जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत गौरी गांव निवासी सतानंद तिवारी पिता रामअनुग्रह तिवारी ३६ वर्ष अपने रिश्ते के मौसी के घर अमिलिया घूमने आया था। जहां रविवार को अपने चार साथियों के साथ सोन नदी के जोगदहा घाट मे नहाने का प्लान बनाया। पांच लोग नदी मे नहाने पहुंचे, नहाते समय सतानंद के साथी सोन नदी के गहरे पानी मे डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए सतानंद नदी मे कूद पड़ा, जिससे उसके साथी तो बच गए किंतु सतानंद गहरे पानी मे डूब गया। जिसकी सूचना उसके साथियों के द्वारा बहरी पुलिस को दी गई। बहरी पुलिस के द्वारा रेस्क्यू टीम बुलाकर तलाश शुरू की गई, वहीं स्थानीय करीब आधा सैकड़ा लोग भी युवक की तलास के लिए नदी मे उतरे करीब दो घंटे तलास के बाद गहरे पानी मे रेत में दबा युवक का शव मिल पाया।