सीधी ( ईन्यूज एमपी ) बहरी उपस्वस्थ्य केंद्र में अव्यस्था का आलम बना हुआ है।उपचार के लिये भर्ती मरीजो को दो दिनों से भोजन चाय नास्ता नही मिला रहा है।वहीं अस्पताल के बाउंड्री के बाहर खुले में अवशिष्ट पदार्थ में फेंका जा रहा है।जिससे आस पास के रहबासियो सहित बाजर में आने जाने बाले लोगो को उसके दुर्गन्ध से जूझना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सिहाबल क्षेत्र में स्थित बहरी तहसील के समीप बहरी उप स्वस्थ्य केंद्र संचालित है।जहाँ 6 बेड की अस्पताल संचालित है।वहां क्षेत्र के गाँव के गर्ववती महिलाओं की डिलवरी सिहाबल ब्लाक में सर्वधिक बहरी अस्पताल में ही होती है।जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियो के उदासीनता के चलते आने बाले मरीजो को स्टाप के कमी के कारण न तो मरीजो को समुचित उपचार मिल पा रहा है नही ही गर्वभती महिलाओं को 2 दिनों से भोजन चाय नास्ता भी नही मिल पा रहा है।मरीजों द्वारा केंद्र में पदस्थ कर्मचारियो के अवगत कराया गया लेकिन अस्पताल में बजट ना होने दो दिनों से यह सुबिधा मरीजो को नही मिल पा रही है।आस्पताल में आलम यह है कि निकलने वाला अवशिष्ट पदार्थ अस्पताल के बाउंड्री बाहर के बाहर खुले में फेंका जा रहा है।वही अस्पताल में पदस्थ रसोईया और दाइयों को 2 वर्षो से उनका भुगतान रुका हुआ है।जिसकी शिकायत रहवासियों द्वारा बहरी तहसील दार संजय जाट और सिहाबल यस डीयम से दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई मौके पर पहुँचे तहसील दार और सिहाबल यसडीयम बी के पांडेय खुले में फेके अवशिष्ट पदार्थ को देख अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियो को फटकार लगाते हुये अस्पताल में रखी दवाईयों का निरीक्षण करते हुये मरिजों से भी मिले एवं अस्पताल में ड्यूटी में तैनात कर्मियों को खुले में फेंके हुये अवशिष्ट को कलेक्ट करने का निर्देश दिया गया साथ ही डियूटी में तैनात कर्मियों को भविष्य में गलती नही करने की हिदायत दी गई है ।