सीधी (ई न्यूज एमपी) गुरूवार को शासकीय संजय गाॅधी स्मृति महाविद्यालय के मैदान में अपरान्ह 11 बजे से रोजगार मेला एवं स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर दिलीप कुमार ने समस्त बेरोजगार युवक और युवतियों से अपील की है कि वे संजय गाॅधी महाविद्यालय मैदान में आयोजित रोजगार मेला एवं स्वरोजगार सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त करें उन्होने कहा कि रोजगार मेले में 15 कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। इन कम्पनियों द्वारा युवकों का योग्यता के अनुरूप साक्षात्कार लेकर उन्हे रोजगार दिया जायेगा। इसके साथ ही जो युवक युवतियां स्वरोजगार प्रारम्भ करना चाहते है उन्हे 22 विभागों द्वारा बैकों के माध्यम से ऋण सुविधा दिलाकर स्वरोजगारी बनने में पूरी मदद की जायेगी। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि रोजगार मेले के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनी एवं स्वसहायता समूहो द्वारा उत्पादित सामग्री प्रर्दशित की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रर्दशनी नगरीय विकास विभाग जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अंत्यावसायी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, पिछडावर्ग तथा अल्प संख्यक विभाग, ग्रामोदय विभाग महिला एवं बाल विकास पशु पालन विभाग उच्च शिक्षा, अग्रीणी बैक प्रकधक एवं बैकर्स, आई.टी. आई., वन विभाग, उद्यानकी विभाग, कृषि विभाग मत्स्य विभाग तथा सामाजिक न्याय एंव निःशक्तजन विभाग द्वारा लगाई जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि जो महिलाए और युवतियां रोजगार पाने के इच्छुक हैं उनकों महिला सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से रोजगार दिलाने में सहायता दी जायेगी। साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने में पूरी मदद की जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि रोजगार मेले में बाहर से 15 कम्पनिया आ रही है इनमें डिवाड इन्टरपाईजेज अहमदाबाद, इम्पलाईबिलीटी ब्रीज चेन्नई, रिलायबल फस्र्ट अहमदाबाद, एल.एन. टी. प्रा.लि. अहमदाबाद, शिव शक्ति बायो टेक्नोलाजी लिमटेड जबलपुर, नव किसान बायो प्लांनटेक लिमिटेड जबलपुर, काॅल मी सर्विस रायपुर छत्तीसगढ, गिन्नी फिलामेन्स लिमिटेड मथुरा, फूड एवं काफ्ट इस्टिट्यूट रीवा, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन सीधी, एस.बी. आई. लाइफ इन्सोरेन्श सीधी, रिलायंस लाईफ इंन्सयोरेन्श सीधी, भारतीय जीवन बीमा निगम सीधी। और आर. सेप्टी सीधी,। उन्होने बताया कि बेरोजगार युवक कम से कम 8वी कक्षा उत्तीर्ण हो और स्नातक हो। युवक आई.टी. आई मेे फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिकल उत्तीर्ण हो। वह फिजिक्स, कमेश्टी, बाायो एवं मैथ में स्नातकोत्तर डिग्री एवं बी.एड उत्तीर्ण हो। युवक युवतियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच हो। युवक युवतियों का चयन होने पर उन्हे 6500 से 10000 वेतन एवं भत्ते तथा टीचर पद पर चयन होने पर 15000 से 18000 रूपये प्रतिमाह तथा पी.एफ. , ई.एस. आई. एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी के नियमानुसार प्राप्त होगी। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में निःशक्तजनों को भी उनकी योग्यता एवं पात्रता अनुसार आत्म निर्भर एवं स्वावलम्बन बनाने की दिशा में आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाकर उनका पुर्नवास करने हेतु रोजगार दिलाया जायेगा। अतः जनपदों के समस्त सी.ई. ओ. और नगर पालिका परिषद के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में निःशक्तजनों को रोजगार मेले एवं स्वरोजगार सम्मेलन में भेजे। कलेक्टर ने बताया कि रोजगार मेले एवं स्वरोजगार सम्मेलन में 22 विभागों द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे और स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवक और युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैकों की सहायता से ऋण प्रकरण स्वीकृत कराकर स्वरोजगार सम्मेलन में ही युवकों को ऋण सुविधा वितरित की जायेगी। इसके लिए जिला अग्रणी बैक अधिकारी एवं बैकर्स उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार कौशल उन्नयन धारी व्यक्तियों को रोजगार दिलाने हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा आवश्यक मदद करने के साथ ही रोजगार मेले में मशीनों के माड्यूल प्रदर्शित किये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि विभागों एवं कम्पनियों द्वारा रोजगार के लिए आये युवकों का पंजीयन किया जायेगा इसके लिए पंजीयन काउन्टर अलग से बनाया जायेगा। मेले की सफलता के लिए कलेक्टर ने जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महा प्रबंधक यूबी तिवारी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य डी.पी. मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया है। बतादे की आयोजित होने वाले रोजगार मेले का तथाकथित बेरोजगार युवको ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मेले के बहिष्कार की चेतावनी दी है |