enewsmp.com
Home सीधी दर्पण के के पाण्डेय ने लगायी प्राचार्यों को फटकार, कुशमी के दर्जनों स्कूलों का पठन-पाठन है फिसड्डी

के के पाण्डेय ने लगायी प्राचार्यों को फटकार, कुशमी के दर्जनों स्कूलों का पठन-पाठन है फिसड्डी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जनजातीय विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के. पाण्डेय ने प्राचार्यो की आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 10 वी और 12वी के छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किये जायं। पूर्व वर्ष में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से नीचे रहा है। वहां पर छात्रों की अतिरिक्त कक्षाएं लेकर उनपर ध्यान दिया जाय। अधिकाशं स्कूलों में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय के व्याख्याता नही है।ऐसे स्कूलों के प्राचार्य इन विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर लें। बैठक में सहायक संचालक डी.के. द्विवेदी सहित समस्त प्राचार्य उपस्थित थे।

सहायक आयुक्त ने कहा कि त्रैमासिक परीक्षाओं में सी. और डी. श्रेणी के छात्रों की ओर अधिक ध्यान दिया जाय। उन्होने कहा कि कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लुरघुटी, कोटा, लूरा भदौरा सोनगढ, मझिगवां, जूरी, दुआरी, पुरईनडोल, बस्तुआ, कुन्दौर, स्कूलों का रिजल्ट शून्य आया था। यहां के शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आयें और बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित करें तथा उन्हे नियमित पढायें। उन्होने कहा कि स्कूलों एवं छात्रावासी छात्रों को छात्रवृत्ति का नियमित भुगतान किया जाय अभी तक शैक्षणिक सत्र् 2016-17 की छात्रवृत्ति का भुगतान नही किया गया है। इसका तुरन्त भुगतान किया जाय उन्होने कहा कि समस्त छात्रों को पात्रता के अनुसार पाठ्यपुस्तक एवं साईकिल का वितरण किया जाय जिन छात्रों को पाठ्यपुस्तकें अभी तक नही मिली है। उन्हे पाठ्यपुस्तक वितरण किया जाय।

Share:

Leave a Comment