सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले के पुलिस महकमे में रविवार को एक झटके में ऐसा प्रशासनिक भूचाल आया कि वर्षों से जमी कुर्सियां हिल गईं और नए चेहरे नए मोर्चों पर भेज दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा ने सीधी जिले में दो साल के भीतर पहली बार एक साथ 11 थाना और चौकी प्रभारियों का बड़ा तबादला कर दिया। यह कार्रवाई जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। थानों और चौकियों की कमान जिनके हाथों में दी गई है, वे या तो नए हैं या पूरी तरह से अलग प्रोफाइल से आए हैं। वहीं पुराने कई अनुभवी प्रभारियों को जिले से बाहर भेज दिया गया है, जिससे पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है। कौन कहां से कहां गया – पूरी तबादला लिस्ट: कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा को रीवा रवाना किया गया। उनकी जगह रीडर शाखा के निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल को कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह को सिंगरौली भेजा गया है। उनकी जगह कोतवाली के उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी को कमर्जी थाना प्रभारी बनाया गया। थाना यातायात की कार्यवाहक निरीक्षक रीता त्रिपाठी को महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन से कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय को यातायात प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडेय को पुलिस लाइन भेज दिया गया है, जबकि सिहावल चौकी के उपनिरीक्षक विशाल शर्मा को अमिलिया प्रभारी बनाया गया है। मझौली के उपनिरीक्षक दीपक बघेल को चुरहट थाना प्रभारी और पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक अतर सिंह को मझौली थाना प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत को सिहावल चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। बम्हनी चौकी के उपनिरीक्षक विकास सिंह को कोतवाली भेजा गया है। सेमरिया थाना के कार्यवाहक सहायक निरीक्षक भूपेंद्र बागरी को बम्हनी चौकी प्रभारी बनाया गया है। क्या है अंदरूनी संकेत? सूत्रों की मानें तो यह सर्जरी जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही और थानों की जवाबदेही को लेकर की गई है। SP वर्मा के इस एक्शन को "परफॉर्म या रिफॉर्म" के सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। बतादें कि आने वाले दिनों में और भी कई थानों में फेरबदल संभव है। यह कार्रवाई कहीं न कहीं जिले में पुलिसिंग की धार को तेज करने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।