भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के होनहार छात्रों के लिए प्रदेश सरकार ने एक शानदार सौगात दी है। 2024-25 सत्र में 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पात्र विद्यार्थियों का बैंक खाता उनके स्वयं के नाम पर होना अनिवार्य है। पिछले वर्षों के अनुभव से यह देखा गया है कि कई बार खाते किसी अभिभावक या रिश्तेदार के नाम पर संचालित होते हैं, जिससे DBT में दिक्कत आती है। इस बार यह साफ तौर पर कहा गया है कि यदि खाता किसी और के नाम पर पाया गया तो राशि भेजने में बाधा आएगी और छात्र उस लाभ से वंचित रह सकता है। छात्रों को क्या करना है? अपने स्कूल से संपर्क कर अपना नाम, खाता नंबर, IFSC कोड और बैंक शाखा का नाम सुनिश्चित कराना है। विद्यालय द्वारा यह जानकारी एक सप्ताह के भीतर शिक्षा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश सभी जिलों के DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) को निर्देशित किया गया है कि वे एक जिम्मेदार अधिकारी को नामित कर इस कार्य की निगरानी सुनिश्चित करें। छात्रों की जानकारी समय पर पोर्टल पर अपलोड हो, यह जिला स्तर पर सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।