सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी पुलिस ने बीती रात अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलेभर में सख्त कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 24-25 मई की दरम्यानी रात को चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान कुल 35 वारंट तामील किए गए, जिनमें 6 स्थाई और 29 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं गश्त के दौरान 19 गुंडा और 28 निगरानी बदमाशों को चेक कर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि कोई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो सीधी कार्रवाई की जाएगी। थाना स्तर पर भी इस कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ी। कोतवाली में 4, जमोड़ी में 4, चुरहट में 6, रामपुर नैकिन में 4, कमर्जी में 2, अमिलिया में 4, बहरी में 4, मझौली में 2, कुसमी में 2 और सेमरिया में 3 वारंट तामील किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई हत्या, लूट, डकैती, मारपीट और आबकारी जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के उद्देश्य से की गई। सीधी पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ऐसे विशेष कांबिंग गश्त अभियान हर सप्ताह चलाए जाते हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले में कानून का राज बना रहे और अपराधियों में कानून का खौफ कायम रहे।