सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के आदिवासी ग्राम ठेंगरही उडैसा में स्वर्गीय रंग्देव सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञान सिंह रहे| उन्होंने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी व नगद पुरुष्कार देकर सम्म्मानित किया| प्रतियोगिता में डोल टीम विजेता रही| समापन अवसर पर ज्ञान सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक के रूप में युवा खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा की ग्रामीण अंचल में युवाओं में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं का निखारने का काम मेरा मुख्य उद्देश्य है जो अलग-अलग पंचायतों में बालीबाल क्रिकेट फुटबॉल खेल के आयोजन के माध्यम से उन्हें आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत धनखोरी के सरपंच दयाशकर पाण्डेय ने ज्ञान सिंह की तारीफ करते हुये कहा की ज्ञान सिंह एक जौहरी हैं जो हीरा की तलाश करते रहते हैं और उसे निखारने का प्रयास करते हैं कार्यक्रम में आर.डी. सिंह ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा की खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रशंसा का विषय रहा है| इस दौरान वरिष्ठ अतिथि नवीन सिंह ने भी खिलाडियों का उत्साह्बर्धन किया ज्ञात हो की खेल प्रतियोगिता के समापन पर गुदुम्ब बाजा के कलाकारों ने जहाँ आकर्षक प्रस्तुति दी वहीं आदिवासियों ने लाठी पटा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट खिलाडियों के अलावा आदिवासी कलाकारों को भी मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह द्वारा सम्मानित किया गया| खेल की विजेता टीम डोल के खिलाडिओं को ज्ञान सिंह द्वारा 2100 नगद, 11 घड़ियाँ, एवं उपविजेता टीम को 1100 रुपये नगद,11 घड़ियाँ देकर सम्मानित किया गया| इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को साल-श्रीफल से सम्मानित किया गया|